ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरपूर्व सांसद जगदीश राणा हुए पंचतत्व में विलीन

पूर्व सांसद जगदीश राणा हुए पंचतत्व में विलीन

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद जगदीश राणा मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके पैतृक गांव जीवाला में उनका अंतिम संस्कार किया गया। शवयात्रा...

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद जगदीश राणा मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके पैतृक गांव जीवाला में उनका अंतिम संस्कार किया गया। शवयात्रा...
1/ 2भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद जगदीश राणा मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके पैतृक गांव जीवाला में उनका अंतिम संस्कार किया गया। शवयात्रा...
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद जगदीश राणा मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके पैतृक गांव जीवाला में उनका अंतिम संस्कार किया गया। शवयात्रा...
2/ 2भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद जगदीश राणा मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके पैतृक गांव जीवाला में उनका अंतिम संस्कार किया गया। शवयात्रा...
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 20 Apr 2021 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद जगदीश राणा मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके पैतृक गांव जीवाला में उनका अंतिम संस्कार किया गया। शवयात्रा पर ग्रामीणों की ओर से फूलों की बारिश की गई। इससे पहले शव को अहमदबाग स्थित आवास पर अंतिम दर्शन को रखा गया था।

भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद जगदीश राणा काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें डायबिटीज के साथ अन्य बीमारी भी थी। पूर्व सांसद जगदीश राणा ने सोमवार को फरीदाबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से सियासी गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार सुबह फरीदाबाद से उनका शव अहमदबाग स्थित आवास पर पहुंचा। यहां पूर्व सांसद के अंतिम दर्शन को लोग पहुंचे थे। सुबह 11 बजे उनके शव को लेकर भाई पूर्व विधायक महावीर राणा और पुत्र अजय प्रताप राणा पैतृक गांव जीवाला के लिए चले गए। पैतृक गांव में शवयात्रा पर ग्रामीणों ने फूल बरसाकर अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सभी की आंखे नम थी। दोपहर दो बजे पूर्व सांसद जगदीश राणा के शव का अंतिम संस्कार किया गया और पुत्र अजय प्रताप राणा ने पिता को मुखाग्नि दी।

इस दौरान मेयर संजीव वालिया, बेहट विधायक नरेश सैनी, डीसीडीएफ चेयरमैन कृष्णपाल पुंडीर,बसपा जिलाध्यक्ष योगेश कुमार, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगपाल दास, भाजपा नेता अनिल पुंडीर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र चौधरी, भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत नौटियाल ने पूर्व सांसद को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें