ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरमंडल में 64 हजार लोगों को वितरित किए गए खाने के पैकेट

मंडल में 64 हजार लोगों को वितरित किए गए खाने के पैकेट

-कमिश्नर के नेतृत्व में सरकारी संस्थाओं की ओर से बांटे गए 26 हजार पैकेट पैकेट 0-कमिश्नर-फोटो सहारनपुर। संवाददाता मंडल में अब तक 64 हजार 419 लोगो को खाने के पैकेट वितरित किए जा चुके है। सरकारी...

मंडल में 64 हजार लोगों को वितरित किए गए खाने के पैकेट
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 21 Apr 2020 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

मंडल में अब तक 64 हजार 419 लोगो को खाने के पैकेट वितरित किए जा चुके है। सरकारी संस्थाओं द्वारा 26 हजार 202 और स्वेच्छिक संस्थाओं की ओर से पूरे मंडल में 36 हजार 217 लोगो को खाने के के पैकेट दिए गए। कमिश्नर संजय कुमार की ओर से लॉकडाउन में प्रशासन को किसी के भी भूखा न रहने के निर्देश जारी किए गए है।

कमिश्नर ने कहा कि मंडल में कोई आदमी भूखा न रहें। इसके लिए सभी मंडल के सभी डीएम और एसएसपी को निर्देश जारी कर रखे हैं। सहारनपुर जिले में अब तक सरकारी संस्थाओं की ओर से 8 हजार 895 खाने के पैकेट वितरित किए जा चुके है वही स्वेच्छिक संस्थाओं की ओर से 23 हजार 627 लोगो को खाना दिया गया। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर जिले में सरकारी संस्थाओं की ओर से 9 हजार 375 और स्वेच्छिक संस्थाओं की ओर से 8 हजार 424 लोगो को खाने के पैकेट बांटे जा चुके है।

शामली जिले में सरकारी संस्थाओं ने 7 हजार 932 और स्वेच्छिक संस्थाओं ने 6 हजार 165 खाने के पैकेट दिए जा चुके है। मंडल में 89 सरकारी और 133 स्वेच्छिक संस्थाएं लाॅकडाउन के दौरान काम कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें