ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरपांच साल पहले मुस्लिम बने परिवार ने की घर वापसी, वापस हुए हिंन्दू

पांच साल पहले मुस्लिम बने परिवार ने की घर वापसी, वापस हुए हिंन्दू

लगभग पांच वर्ष पूर्व मुस्लिम धर्म अपनाने वाले एक परिवार ने आर्य समाज मंदिर में घर वापसी करते हुए फिर से हिंदू धर्म अपना लिया...

पांच साल पहले मुस्लिम बने परिवार ने की घर वापसी, वापस हुए हिंन्दू
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSun, 03 Dec 2017 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

लगभग पांच वर्ष पूर्व मुस्लिम धर्म अपनाने वाले एक परिवार ने आर्य समाज मंदिर में घर वापसी करते हुए फिर से हिंदू धर्म अपना लिया है। परिवार के तीन सदस्यों को आर्यसमाज विधि से वैदिक हवन यज्ञ और मंत्रोचार के बीच शुद्घिकरण कराकर हिंदू धर्म में शामिल किया गया। गंगोह के लखनौती मार्ग पर स्पेयर पार्ट्स की दुकान करने वाले मोहल्ला कोटला निवासी मोहम्मद शाद पुत्र यासीन मूल रूप से शामली के बंतीखेड़ा गांव के निवासी हैं। वर्ष 2012 में कुछ पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने अपनी पत्नी मरियम, बेटी जैनब और दो बेटो के साथ इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था। उसने बताया कि धर्म परिवर्तन के बाद काफी समय से वे खुद को असहज महसूस कर रहे थे। अब अपनी अंतरात्मा की आवाज पर उन्होंने वापस हिंदू धर्म अपनाने का मन बना लिया था। इसके बाद उन्होने विश्व हिंदू परिषद के लोगों से सम्पर्क करके उन्हें इस बारे में बताते हुए वापस हिन्दू धर्म अपनाने की बात कही। रविवार को आर्य समाज मन्दिर सुखेड़ी में वैदिक हवन यज्ञ और मंत्रोच्चारण के बीच मोहम्म्द शाद, उसकी पत्नी मरियम और बेटी जैनब का शुद्घिकरण कराते हुए उन्हें हिंदू धर्म में शामिल कर लिया गया। उनके दोनों बेटे मौके पर आज मौजूद न होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उसने बताया कि बाद में उनकी भी घर वापसी कराई जाएगी। घर वापसी उपरांत आर्य समाज सुखेड़ी द्वारा उन्हें प्रमाणपत्र जारी किया गया। घर वापसी के बाद अब मोहम्मद शाद का नाम पूर्व की भांति धर्मवीर पुत्र विजयपाल, उसकी पत्नी मरियम का नाम ममता और बेटी जैनब का नाम शिवानी रखा गया है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मांगेराम टरडक, जिला सेवा प्रमुख तरसपाल, आरएसएस के खंड कार्यवाह रोबिन सिंह, बौद्घिक प्रमुख रामकुमार वर्मा, जितेन्द्र जागलान, जगपाल सैनी, कर्मसिंह आर्य, नकलीराम, मनोज चौधरी, अरविंद बालियान, सहित विहिप, आरएसएस और भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें