ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरपांच स्थान-पांच रिपोर्टर : कोरोना का खौफ, बाजारों में भीड़ नदारद

पांच स्थान-पांच रिपोर्टर : कोरोना का खौफ, बाजारों में भीड़ नदारद

कोरोना से मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए लोगों के दिलों में अब कोरोना की दहशत बढ़ गई है। मंगलवार को सहारनपुर के मुख्य बाजारों में...

पांच स्थान-पांच रिपोर्टर : कोरोना का खौफ, बाजारों में भीड़ नदारद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 27 Apr 2021 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना से मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए लोगों के दिलों में अब कोरोना की दहशत बढ़ गई है। मंगलवार को सहारनपुर के मुख्य बाजारों में इसका असर भी साफ नजर आया। जहां पर आम दिनों में भीड़ रहती थी वहां सुनसान सड़कें नजर आई। लोग खुद ही अपने बचाव के लिए घरों से नहीं निकल रहे हैं। हिन्दुस्तान टीम ने पांच स्थानों की पड़ताल की तो यह सच्चाई सामने आई।

स्थान श्रीराम चौक : समय 10 बजे

श्रीराम चौक नेहरू मार्केट, प्रताप मार्केट के बीच का सबसे व्यक्त चौक है। यहां पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। मंगलवार का यहां पर कम ही लोग नजर आए। नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव केलिए जागरूक किया जा रहा था।

स्थान घंटाघर : समय 11 बजे

घंटाघर पर भी मंगलवार को अपेक्षाकृत भीड़ कम थी। जो लोग सड़कों पर निकले थे वह भी कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन कर रहे थे। जिससे घंटाघर खाली-खाली सा ही नजर आया। हालांकि, कुछ लोग जरूरी सामान की खरीदारी करने के लिए बाजारों की ओर जरूर आ रहे थे।

स्थान कोर्ट रोड : समय 11:30

कोर्ट रोड पर भी आम दिनों में अच्छी खासी भीड़ नजर आती है। लेकिन, जब से कोरोना का प्रकोप बढ़ा है लोग कम ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। जिससे कोर्ट रोड के बाजार भी पूरी तहर से खाली-खाली ही नजर आ रहे हैं। बड़े-बड़े शोरूम में ग्राहकों का इंतजार करते कर्मचारी ही नजर आए।

स्थान रायवाला : समय 12 बजे

रायवाला मार्केट में कुछ भीड़ नजर आई। रमजान माह होने के कारण लोग खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचे। आगे लॉकडाउन लगने की अफवाह के बीच ईद की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है। जिससे रायवाला बाजार में लोगों की भीड़ नजर जरूर आई

स्थान नखाशा बाजार : 12:20 बजे

नखाशा बाजार में भी महिलाएं खरीदारी करती हुई नजर आई। हालांकि, भीड़ उतनी नहीं थी जितनी आम दिनों में नखाशा बाजार में रहती है। बाजार में पूरी तरह मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें