कार की टक्कर से पिता-पुत्री घायल, रेफर
नगर के अशफाकउल्लाह खां रोड पर एक कार की टक्कर से अकरम और उनकी पुत्री आलिया घायल हो गए। दोनों को सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया और चालक की तलाश जारी है।
नगर के अशफाकउल्लाह खां (मजनूवाला) रोड कार की टक्कर से पिता-पुत्री घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। अशफाकउल्लाह खां मार्ग निवासी अकरम अपनी पुत्री आलिया के साथ पैदल घर जा रहे थे। इस दौरान जब वह सड़क पार करने लगे तो अचानक तेज गति क्रेटा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे पिता-पुत्री घायल हो गए। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख कार चालक अपनी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। घायल अकरम के भाई अब्दुल्ला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिक के मुताबिक कार चालक की जानकारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।