Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFarmers Protest in Qutubpur for Power Supply and Water Crisis Solutions
कुतुबपुर के किसानों ने एसडीओ और जेई को तीन घंटे तक बनाए रखा बंधक

कुतुबपुर के किसानों ने एसडीओ और जेई को तीन घंटे तक बनाए रखा बंधक

संक्षेप: Saharanpur News - कुतुबपुर के किसानों ने बिजलीघर पर धरना दिया और एसडीओ तथा जेई को बंधक बनाया। उन्होंने बिजली आपूर्ति में रुकावट और पेयजल संकट के खिलाफ आवाज उठाई। किसानों ने 20 सितंबर के बाद समस्या समाधान का आश्वासन...

Fri, 12 Sep 2025 06:58 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुर
share Share
Follow Us on

कुतुबपुर के किसानों ने शुक्रवार को गांव और ट्यूबवेल की लाइन अलग किए जाने की मांग को लेकर बिजलीघर पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीओ और जेई को तीन घंटे तक बंधक बनाकर अपने साथ बैठाये रखा। बिजलीघर पर शुक्रवार को धरने पर बैठे गांव कुतुबपुर के किसानों ने एसडीओ अरुण पांडे तथा जेई बृजेश कुमार को बंधक बनाकर खूब खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि गांव में पिछले तीन दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। जिसके कारण गांववासियों के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया है, बिजली न होने के कारण बच्चे अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे है, महिलाएं अपने घरेलू काम नहीं कर पा रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इनवर्टर बैटरे ठप होने से मोबाइल तक भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने बिजली आपूर्ति सुचारू करने तथा घरेलू एवं नलकूप की लाइन को जल्द से जल्द अलग कराने की मांग की है। उन्होंने पावर कारपोरेशन के आला अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो गांववासी बिजली घर पर बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। एसडीओ अरुण पांडे ने आला अधिकारियों से बातचीत करने के बाद किसानों को आश्वासन दिया कि 20 सितंबर के बाद गांव की दोनों लाइन बदलने का कार्य शुरू हो जाएगा। तब जाकर लगभग तीन घंटे बाद किसानों ने धरना समाप्त किया।इस दौरान कमल राणा, ब्रज राणा, राजकमल चौहान, नैन पाल सिंह, राजपाल राणा, विशाल राणा, मोंटी, अनमोल आदि रहे।