
कुतुबपुर के किसानों ने एसडीओ और जेई को तीन घंटे तक बनाए रखा बंधक
संक्षेप: Saharanpur News - कुतुबपुर के किसानों ने बिजलीघर पर धरना दिया और एसडीओ तथा जेई को बंधक बनाया। उन्होंने बिजली आपूर्ति में रुकावट और पेयजल संकट के खिलाफ आवाज उठाई। किसानों ने 20 सितंबर के बाद समस्या समाधान का आश्वासन...
कुतुबपुर के किसानों ने शुक्रवार को गांव और ट्यूबवेल की लाइन अलग किए जाने की मांग को लेकर बिजलीघर पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीओ और जेई को तीन घंटे तक बंधक बनाकर अपने साथ बैठाये रखा। बिजलीघर पर शुक्रवार को धरने पर बैठे गांव कुतुबपुर के किसानों ने एसडीओ अरुण पांडे तथा जेई बृजेश कुमार को बंधक बनाकर खूब खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि गांव में पिछले तीन दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। जिसके कारण गांववासियों के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया है, बिजली न होने के कारण बच्चे अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे है, महिलाएं अपने घरेलू काम नहीं कर पा रही है।

इनवर्टर बैटरे ठप होने से मोबाइल तक भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने बिजली आपूर्ति सुचारू करने तथा घरेलू एवं नलकूप की लाइन को जल्द से जल्द अलग कराने की मांग की है। उन्होंने पावर कारपोरेशन के आला अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो गांववासी बिजली घर पर बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। एसडीओ अरुण पांडे ने आला अधिकारियों से बातचीत करने के बाद किसानों को आश्वासन दिया कि 20 सितंबर के बाद गांव की दोनों लाइन बदलने का कार्य शुरू हो जाएगा। तब जाकर लगभग तीन घंटे बाद किसानों ने धरना समाप्त किया।इस दौरान कमल राणा, ब्रज राणा, राजकमल चौहान, नैन पाल सिंह, राजपाल राणा, विशाल राणा, मोंटी, अनमोल आदि रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




