ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरदेवबंद में बनाए जा रहे थे फर्जी पासपोर्ट, स्थानीय अधिकारियों को भनक नहीं

देवबंद में बनाए जा रहे थे फर्जी पासपोर्ट, स्थानीय अधिकारियों को भनक नहीं

देवबंद में फर्जी पासपोर्ट जारी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद हड़कंप मचा हुआ...

देवबंद में बनाए जा रहे थे फर्जी पासपोर्ट, स्थानीय अधिकारियों को भनक नहीं
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 02 Jan 2018 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

देवबंद में फर्जी पासपोर्ट जारी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। एटीएस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें से दो देवबंद के रहने वाले है। एटीएस की यह कार्रवाई उस समय हुई है जब स्थानीय पुलिस और एलआईयू अक्टूबर माह से लगातार पासपोर्ट की जांच करने का दावा कर रही है। एटीएस की कार्रवाई ने स्थानीय पुलिस और एलआईयू के इन सभी दावों को हवा हवाई साबित कर दिया। साथ ही साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिये। सहारनपुर का देवबंद क्षेत्र आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना साबित हो रहा है। लगातार मिल रहे आतंकी इनपुट पर सुरक्षा एजेंसियों पूरी तरह से सक्रिय है और लगातार कार्रवाई कर रही है। छह अगस्त को एटीएस ने सहारनपुर के देवबंद में बड़ी कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया था। अब्दुल्ला अंसारउल्ला बांग्ला टीम आतंकी संगठन से जुडा हुआ था और 2011 से सहारनपुर रह रहा था। अब्दुल्ला का काम आतंकियों को सुरक्षित ठिकाने मुहैय्या कराना और उनके फर्जी दस्तावेज तैयार करने का था। आतंकी अब्दुल्ला की गिरफ्तारी के बाद एटीएस आठ आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अक्टूबर माह में देवबंद में दो फर्जी पासपोर्ट मिले थे। जिन्हे बाग्लादेशी आतंकियों के होने की संभावना जातई गई थी। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने देवबंद में जारी हुए सभी पासपोर्ट की जांच कराने का दावा किया था। ----अधिकारियों ने किया था ढाई हजार पासपोर्ट की जांच का दावा अक्टूबर माह में फर्जी पासपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने देवबंद क्षेत्र के ढाई हजार पोसपोर्ट की जांच करने का दावा किया था। बाद में पूरे जिले में जारी हुए पास पोर्ट की दोबारा जांच करने के आदेश दिये गये थे। सीओ एलआईयू को यह जांच सौंपी गई थी। एटीएस के द्वारा फर्जी पासपोर्ट जारी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस के इन दावों और अब तक की जांच पर सवाल खडे हो गये है। -------आतंकी अब्दुल्ला ने भी जारी कराए थे फर्जी दस्तावेज अगस्त माह में बांग्लादेशी आंतकी अब्दुल्ला के पास से भी एटीएस ने फर्जी दस्तावेज बरामद किये थे। राशन कार्ड, आधार कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक जारी कराया गया था। यही नहीं अब्दुल्ला के पास से ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, तहसीलदार व निर्वाचन अधिकारी की मोहर भी बरामद की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें