ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरप्रदूषण पर नियंत्रण को सीएम से गुहार

प्रदूषण पर नियंत्रण को सीएम से गुहार

नगर उद्योग व्यापार मंडल ने नगर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता प्रकट करते हुए शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया। साथ ही जीएसटी की प्रस्तावित बढ़ी 7...

प्रदूषण पर नियंत्रण को सीएम से गुहार
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 07 Dec 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर उद्योग व्यापार मंडल ने नगर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता प्रकट करते हुए शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया। साथ ही जीएसटी की प्रस्तावित बढ़ी 7 फीसदी दरों को तुरंत वापस लेने की भी मांग की गई।

नगर उद्योग व्यापार मंडल ने सोमवार को एसडीएम दीपक कुमार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में शुगर मिल से निकलने वाले धुएं के साथ बारीक राख के कणों के उड़ने के कारण वायु प्रदूषण फैलने के चलते लोगों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है। ज्ञापन में कहा कि घरों की छतों पर भी राख इकट्ठा हो रही है। उन्होंने शुगर मिल संचालकों को नियमानुसार राख सोखने के लिए अतिरिक्त संयंत्र लगवाने की मांग की। इस दौरान प्रदीप बंसल, इस्हॉक बाले खां, सुभाष मित्तल, जर्रार बेग, राजीव गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजकुमार जाटव, विनित जैन, इलियास कुरैशी, इनाम अहमद, अजय बंसल और राजू सैनी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें