ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरपुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

कोतवाली क्षेत्र में गांव पिठौरी के जंगल मे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो...

कोतवाली क्षेत्र में गांव पिठौरी के जंगल मे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो...
1/ 2कोतवाली क्षेत्र में गांव पिठौरी के जंगल मे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो...
कोतवाली क्षेत्र में गांव पिठौरी के जंगल मे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो...
2/ 2कोतवाली क्षेत्र में गांव पिठौरी के जंगल मे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो...
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरWed, 22 Jul 2020 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र में गांव पिठौरी के जंगल मे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने स्पैंलडर बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार की आधी रात करीब एक बजे बेहट कोतवाली पुलिस एवं सर्विलांस टीम मर्जिापुर पूजने की चौकी के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक बाइक आती दिखाई दी, पुलिस द्वारा बाइक को रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश शुभम पुत्र सतपाल निवासी गांव सालियर थाना तीतरो हाल पता गांव इस्माईलपुर थाना कुतुबशेर घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

पुलिस को उसके कब्जे से एक स्प्लेंडर बाइक, 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस व 5 हजार रुपये मिले है। मौके से पुलिस को कारतूस के दो खोखे भी बरामद हुए है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार घायल बदमाश शुभम शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ जनपद के गंगोह, कुतुबशेर, गागलहेड़ी, चिलकाना, जनकपुरी, रामपुर मनिहारान एवं सरसावा, बेहट एवं कोतवाली देहात थानों में लूट, गैंगस्टर, आबकारी अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत है।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस एवं सर्विलांस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बेहट, सर्विलांस टीम प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत, एसआई ज्ञानेंद्र सिंह, पवन सिंह, रोबिन राठी, मनोज राठी, सर्विलांस सेल के कांस्टेबल विनीत हुड्डा, विपिन कौशिक, सुमित कुमार, विनीत तोमर, कोतवाली बेहट से कांस्टेबल वक्रिम व अरविंद शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें