Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsEmpowering Girls Students Experience Roles of SDM and Tehsildar in Mission Shakti Campaign

खुशी एसडीएम, वीनस बनी  तहसीलदार 

संक्षेप: Saharanpur News - प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान के तहत मेधावी छात्रा खुशी को एक दिन के लिए एसडीएम और छात्रा वीनस को तहसीलदार बनाया गया। खुशी ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और जनसमस्याएं सुनीं। वीनस ने कहा कि उसका...

Wed, 15 Oct 2025 07:15 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुर
share Share
Follow Us on
खुशी एसडीएम, वीनस बनी  तहसीलदार 

प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत मेधावी छात्रा खुशी को एक दिन के लिए एसडीएम (उप जिलाधिकारी) और छात्रा वीनस को तहसीलदार बनने का अवसर दिया गया। बुधवार को कस्बे के जनता इंटर कॉलेज की छात्रा खुशी ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और एसडीएम के रूप में दिनभर प्रशासनिक कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उन्हें संबंधित विभागों को निस्तारण के निर्देश दिए। दूसरी ओर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बेहट की कक्षा 8 की छात्रा वीनस को भी एक दिन का तहसीलदार बनाया गया।

उन्होंने भी जनसमस्याएं सुनी। इस अवसर पर छात्रा खुशी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान से लड़कियों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया। छात्रा वीनस ने कहा कि उसका डीएम बनने का सपना है, आज तहसीलदार की कुर्सी पर बैठ बहुत खुशी हुई। एसडीएम बेहट ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और सरकार का मिशन शक्ति कार्यक्रम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सशक्त मंच है। तहसीलदार बेहट विजय कुमार ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नायब तहसीलदार देवेंद्र प्रजापति, लेखपाल रवि सैनी मौजूद रहे।