वंचित मतदाताओं के नाम सूची में जुडवाने पर दिया बल
वंचित मतदाताओं के नाम सूची में जुडवाने पर दिया बल सहारनपुर।

वंचित मतदाताओं के नाम सूची में जुडवाने पर दिया बल
सहारनपुर।
भाजपा नगर निकाय चुनाव की गंगोह नगरमंडल प्रभारी नूतन शर्मा ने कहा कि चुनाव में मतदाता सूचियों को मुख्य कारक बताते हुए कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर परिवार के हरेक सदस्य की जांच कर वंचित मतदाताओं के नाम सूची में जुडवाने की हिदायत दी। नगरमंडल प्रभारी नूतन शर्मा यहां सांसद प्रदीप चौधरी के कैम्प कार्यालय में निकाय चुनाव को लेकर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि एक भी मतदाता मतदान सूची से वंचित नही रह जाना चाहिए। कार्यकर्ताओं का उत्साह देख प्रभारी नूतन शर्मा ने जीत को सुनिश्चित बताया। वक्ताओं में सभासद नीरज अग्रवाल, संदीप तायल, जैल सिंह भारती, राकेश आर्य रहे। अध्यक्षता दीपक गर्ग व संचालन महामंत्री संजय सैनी ने किया। महिला मोर्चा अध्यक्ष उमा शर्मा, मनीषी तायल, शालू चौधरी, डा. राधेश्याम सैनी, अर्जुन सैनी, मदन चौधरी, भाजयुमों अध्यक्ष शशांक गोयल, सभासद आशु गर्ग, मुकेश राणा, बुद्विसागर गोस्वामी, अंकुर भारती, देवीचंद पांचाल, प्रेेमचंद सैनी, अचल गोयल, शुभम अग्रवाल रहे।
