कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार को बनेगा इलेक्ट्रिक शवदाह गृह
कोरोना से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, जिससे श्मशान घाट में शवों का अंतिम संस्कार करने तक की मुश्किलें पैदा हो गई हैं। दिक्कतों को देखते हुए...

कोरोना से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, जिससे श्मशान घाट में शवों का अंतिम संस्कार करने तक की मुश्किलें पैदा हो गई हैं। दिक्कतों को देखते हुए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। शिवपुरी श्मशान घाट में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जमीन चिह्नित हो गई है। अगले एक-दो सप्ताह में काम तेजी से पूरा होगा। उधर, कोविड से मरने वाले व्यक्तियों के संस्कार का खर्च नगर निगम वहन करेगा।
सहारनपुर में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। अब तक जिले में 190 के करीब लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। पिछले तीन चार दिन में ही 25 ये अधिक मरीजों की मौत हुई। कोविड से होने वाली मौत पर शवों का संस्कार शिवपुरी श्मशान घाट में कराया जा रहा है। मंगलवार को भी सात कोविड के मरीजों का संस्कार हुआ, जिससे श्मशान घाट के इंतजाम कम पड़ने लगे हैं। जिसे देखते हुए बड़े कदम उठाए गए हैं।
नगर निगम अब शिवपुरी श्मशान घाट में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए नगर निगम ने श्मशान के एक हिस्से में जमीन चिह्नित कर ली है। जहां पर अगले दो तीन सप्ताह में तेजी से काम पूरा कर इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनाकर तैयार किया जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि आईटीसी के सहयोग से यह काम किया जाएगा।
-मंगलवार को 13 से अधिक शवों का हुआ संस्कार
मंगलवार को भी शिवपुरी श्मशान घाट में 13 से अधिक शवों का संस्कार हुआ। जिसमें सात शव कोविड मरीजों के थे। जबकि, बाकी सामान्य मौत थी। इसके साथ ही हकीकतनगर और नुमाईशकैंप के श्मशान घाट में भी अब अंतिम संस्कार होने शुरू हो गए हैं।
- वर्जन
कोरोना से हो रही मौत के कारण शिवपुरी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है। जहां पर लगातार शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। जल्द ही श्मशान में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनाया जाएगा। 20 दिनों में यह बनकर तैयार हो जाएगा।
-ज्ञानेंद्र सिंह, नगर आयुक्त।
