अंतर्राज्य बाइक चोरों के पास से चोरी की आठ बाइक बरामद
पुलिस ने गुरुवार को अंतर्राज्य बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की आठ बाइक बरामद...

पुलिस ने गुरुवार को अंतर्राज्य बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की आठ बाइक बरामद की। शातिर गिरोह के सदस्यों से बरामद सभी बाइक से उनके चेसिस नबंर गायब मिले। पुलिस के मुताबिक आरोपी बाइक चोरी कर उनके चेसिस नबंर खुर्दबुर्द कर दूसरें राज्यों में बेंचने का काम करते थे।
सीओ रजनीश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव चंदेना कोली में छापेमारी कर एक घर से चोरी की आठ बाइकों को कब्जे में लेते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों में एक युवक थाना रामपुर मनिहारान के गांव लढ़ौरा गुर्जर निवासी वाकिफ उर्फ बिल्लू और गांव चंदेना कोली निवासी शरवेज के पास से चोरी की आइ बाइक बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी उत्तराखंड, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चोरी कर दूसरें क्षेत्रों में बेंचने का कार्य करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी बाइक चोरीक र उनके चेसिस नबंरो को हटाकर फर्जी कागज बनाकर बेचते थे। जिससे पकड़ा जाना मुश्किल था।
