ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरबड़गांव में एक सप्ताह में बुखार से आठ की मौत

बड़गांव में एक सप्ताह में बुखार से आठ की मौत

बड़गांव कस्बे में बुखार कहर बनकर टूट रहा है। बीते सात दिनों में बुखार आठ लोगों की जान ले चुका है। कोरोना के साथ साथ लोगों में बुखार से हो रही मौतों...

बड़गांव में एक सप्ताह में बुखार से आठ की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 27 Apr 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़गांव कस्बे में बुखार कहर बनकर टूट रहा है। बीते सात दिनों में बुखार आठ लोगों की जान ले चुका है। कोरोना के साथ साथ लोगों में बुखार से हो रही मौतों से कस्बे में हड़कंप मचा है। हालांकि डिप्टी सीएमओ का कहना हैं कि वह टीम भेजकर जांच कराएंगे।

कोरोना खौप के साथ साथ क्षेत्र में बुखार का कहर जारी है। कस्बा सहित अंबेहटा चांद, मिर्जापुर, दल्हेडी ,मौरा गांव सहित कई गांवों में बुखार पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। गांवों के हर घर में कई कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। कस्बे सहित आसपास के गांवों के क्लीनिकों पर बुखार पीड़ितों की लंबी लाइनें लगी हैं। चिकित्सक पीड़ितों को वायरल व टायफायड बुखार बता रहे हैं। कस्बा निवासी भूरू मिस्त्री को बीते गुरुवार को बुखार आया तो उसने कस्बे के एक नामी चिकित्सक से उपचार लिया। रात को हालत खराब होने पर उन्हें देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां वेंटीलेटर उपलब्ध न हो पाने पर शनिवार को जगाधरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई। क्षेत्र में मिस्त्री की कोरोना से मौत होने की अफवाह फैलने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि कस्बे में पिछले सात दिनों में भूरू मिस्त्री सहित सतपाल कश्यप, प्रेम सिंह, सुक्कड़ प्रजापति, अलियास, चंदू प्रजापति, दो महिलाएं सहित करीब आठ लोगों की बुखार जिंदगी लील चुका है। आए दिन बुखार से हो रही मौत से कोरोना के खौफ के साथ बुखार से भी दहशत है। बुखार के कहर से लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है और स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में सो रहा है।

डिप्टी सीएमओ डॉ. विक्रम सिंह पुंडीर का कहना है कि मौत होने के ओर भी कारण हो सकते हैं। अभी बुखार से मौत होने की कोई सूचना नहीं मिली। टीम भेजकर उपचार दिया जायेगा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें