ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरदर्जन भर संदिग्ध युवक आए एटीएस की रडार पर

दर्जन भर संदिग्ध युवक आए एटीएस की रडार पर

नदीम और उसके साथी सैफुल्ला की गिरफ्तारी होने के बाद खलबली मची हुई है। अभी एक दर्जन से अधिक संदिग्ध युवक एटीएस की रडार पर आ गए हैं। आतंकियों से...

दर्जन भर संदिग्ध युवक आए एटीएस की रडार पर
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरMon, 15 Aug 2022 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

नदीम और उसके साथी सैफुल्ला की गिरफ्तारी होने के बाद खलबली मची हुई है। अभी एक दर्जन से अधिक संदिग्ध युवक एटीएस की रडार पर आ गए हैं। आतंकियों से पूछताछ के बाद 12 से अधिक नाम सामने आए थे। सहारनपुर में एटीएस की टीम ने डेरा डाल दिया है।

गंगोह क्षेत्र से जैश के आतंकी नदीम को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद एटीएस को कई अन्य नामों की जानकारी मिली थी। उसी के आधार पर एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, कुछ अन्य संदिग्धों को एटीएस ने अपनी रडार पर लिया है। सहारनपुर में टीम ने डेरा डाल दिया है। बताया जा रहा है कि सहारनपुर से भी कुछ अन्य युवक नदीम के संपर्क में थे, जिनसे जल्द ही पूछताछ की जा सकती है।

उधर, नदीम की गिरफ्तारी के बाद आज तक गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि नदीम के मंसूबे इतने खतरनाक हो सकते हैं। परिजनों का भी यही कहना है कि यदि उसने गलती की है तो उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें