ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरतीर्थ क्षेत्र को विकसित करने के लिए डीएम ने ली बैठक

तीर्थ क्षेत्र को विकसित करने के लिए डीएम ने ली बैठक

शनिवार को डीएम अखिलेश सिंह ने सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र को विकसित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता...

तीर्थ क्षेत्र को विकसित करने के लिए  डीएम ने ली बैठक
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSun, 25 Oct 2020 03:54 AM
ऐप पर पढ़ें

सहारनपुर/बेहट। संवाददाता

शनिवार को डीएम अखिलेश सिंह ने सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र को विकसित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता की।

बतादें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तीर्थ स्थलों को विकसित करने को प्राथमिकता दी जा रही है। सिद्धपीठ शाकंभरी देवी क्षेत्र को फोर लाइन से जोड़ने के लिए तैयारियां करीब पूर्ण हो चुकी है। क्षेत्रवासियों को फोरलेन के निर्माण से विकास की उम्मीद भी जगी है। मुख्यमंत्री के इस अभियान को गति देते हुए शनिवार को डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी डॉ एस चनप्पा सिद्धपीठ शाकुंभरी देवी पहुंचे और तीर्थ क्षेत्र को विकसित करने के लिए अधिकारियों से चर्चा की। डीएम ने कहा कि तीर्थ क्षेत्र विकसित होने पर जन सुविधाओं का विकास होगा। बैठक में एडीएम एफ विनोद कुमार, पीडब्ल्यूडी के एक्शन, वन विभाग के एसडीओ आर बालाचंद्रन सहित मंदिर व्यवस्थापक राणा आदित्य प्रताप सिंह मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें