ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरफर्नीचर घोटाले में जिला समन्वयक व सप्लायर को भेजा जेल

फर्नीचर घोटाले में जिला समन्वयक व सप्लायर को भेजा जेल

फर्नीचर घोटाले में जिला समन्वयक व सप्लायर को भेजा जेल

फर्नीचर घोटाले में जिला समन्वयक व सप्लायर को भेजा जेल
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 22 Sep 2020 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

सहारनपुर। संवाददाता

बेसिक शिक्षा विभाग में हुए फर्नीचर घोटाले में जिला समन्वयक और फर्नीचर सप्लाई करने वाली फर्म के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बीएसए की तहरीर पर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी।

हाल ही में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्नीचर खरीद में घोटाला हुआ था। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के सह संयोजक रामपाल सिंह पुंडीर ने इस मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद बीएसए ने मामले की जांच की थी। विद्यालयों में जाकर भौतिक सत्यापन किया गया तो पाया कि क्रय किया गया फर्नीचर मानक के अनुरूप नही था।

साथ ही वो निर्धारित धनराशि से बहुत कम धनराशि का फर्नीचर था। जांच में जिला समन्वयक विजयन्त, फनीर्चर सप्लायर तुषार शर्मा व वहान चालक नफीस के दोषी पाये जाने पर आज थाना सदर बाजार में तीनों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस ने जिला समन्वयक विजयंत निवासी 64 जेजे पुरम आईटीसी रोड थाना सदर बाजार सहारनपुर व तुषार कांत शर्मा पुत्र लक्ष्मीकांत शर्मा निवासी फूस कोठी बाजोरिया रोड थाना जनकपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

-इंस्पेक्टर सदर बाजार पंकज पंत ने बताया कि विजयंत और तुषार शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें