जनमंच प्रेक्षागृह में बिखरी सांस्कृतिक रंगों की छटा
जिला प्रशासन और नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा जनमंच प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने प्रस्तुतियां दी। मेयर डा. अजय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।...
जिला प्रशासन और नागरिक सुरक्षा कोर के संयुक्त तत्वावधान में जनमंच प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। बच्चों की शानदारी प्रस्तुतियों से जनमंच सभागार जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मेयर डा. अजय सिहं ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कहा कि आज का दिन आजादी के लिए अपना सभी कुछ देश को समर्पित करने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का है। सीडीओ सुमित आर महाजन ने सफ़ल कार्यक्रम की सराहना करते कहा कि नागरिक सुरक्षा की पूरी टीम खासकर चीफ वार्डन राजेश जैन बधाई के पात्र है। सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह ने देश को समर्पित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज के युवाओ को ये याद रखना चहिए कि हमे आजादी कितनी शहादतों से मिली। वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र तनेजा, डा अंकुर उपाध्याय, पूर्व मंत्री सरफराज खान ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।