हिन्दुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र किए वितरित
रामपुर मनिहारान के इंडिया टुडे कान्वेंट एकेडमी में आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को...

रामपुर मनिहारान के इंडिया टुडे कान्वेंट एकेडमी में आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को हिन्दुस्तान द्वारा जारी प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
बुधवार को कस्बे के इंडिया टुडे कान्वेंट एकेडमी में दैनिक हिंदुस्तान अखबार की ओर से ओलंपियाड में भाग लेने वाले बच्चों को अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रधानाचार्य रेनू सैनी ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगिता छात्र-छात्राओ को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा प्लेटफार्म है। उन्होंने प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता कराने के लिए हिन्दुस्तान का धन्यवाद किया। वंही प्रमाण-पत्र प्राप्त करते ही बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा। इस दौरान कर्म सिंह सैनी, गौरव सैनी आदि मौजूद रहे।
