ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरस्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने से कोरोना काल में नहीं आया डेंगू

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने से कोरोना काल में नहीं आया डेंगू

कोरोना काल में लोगों ने स्वच्छता का लेवल बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य के प्रति लोग पहले से अधिक जागरुक हो गए हैं। इसका सीधा प्रभाव पड़ा है कि अब संचारी...

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने से कोरोना काल में नहीं आया डेंगू
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSun, 25 Jul 2021 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना काल में लोगों ने स्वच्छता का लेवल बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य के प्रति लोग पहले से अधिक जागरुक हो गए हैं। इसका सीधा प्रभाव पड़ा है कि अब संचारी रोगों में भारी कमी आई है। जिले में इस वर्ष 2021 में अब तक डेंगू का एक भी मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले चार सालों में डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि वर्ष 2018 के मुकाबले वर्ष 2019 में डेंगू और मलेरिया के मामलों में कमी दर्ज की गई थी। वहीं, वर्ष 2021 में अब तक डेंगू का एक भी मामला नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह से मुख्य रूप से संचारी माह शुरू हो जाता है। इसलिए बहुत जरुरी है कि मानव निर्मित कंटेनर में एक हफ्ते से ज्यादा स्वच्छ पानी एकत्र न करें।

थर्माकोल के बर्तनों को तोड़कर फेंके। कूलर के पानी को भी समय-समय पर बदलते रहे। संचारी रोगों से बचाव के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें दस्तक अभियान के तहत आशाएं और आंगनबाड़ी घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रही है। उनकी सेहत का हाल पूछ रही है।

-डेंगू से बचाव

-अपने आसपास मच्छरों को न पनपने दें।

-दरवाजे और खिड़कियों पर जाली लगवाएं।

-मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें।

-पानी की टंकी पूरी तरह से ढककर रख दें।

-हल्के रंग के और पूरी बाजू वाली कमीज व पेंट पहनें।

-गड्ढों में जहां पानी इकट्ठा हो, उसे मिट्टी से भर दें।

-फैक्ट फाइल

जिले में डेंगू की स्थिति

2018 ----63

2019 -----00

2020 ------21

2021-------00

-मलेरिया की स्थिति

2018 ----389

2019 -----91

2020 ------08

2021-------00

-चिकनगुनिया की स्थिति

2018 ----00

2019 -----00

2020 ------00

2021-------00

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें