शहर में डेंगू का केस मिला, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
Saharanpur News - शहर में डेंगू के मामलों में वृद्धि हो रही है। मंगलवार को एक नए केस के बाद मरीजों की संख्या 16 हो गई है। बारिश के बाद जमा पानी में मच्छरों की वृद्धि से स्थिति बिगड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग और...

शहर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को एक और नया केस सामने आने के बाद जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या बढ़कर करीब 16 हो गई है। बारिश के बाद जगह-जगह जमा पानी में मच्छरों के पनपने से हालात बिगड़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभाग ने अलर्ट जारी किया है और मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे और जागरूकता अभियान तेज कर दिए हैं। हालांकि लगातार बढ़ता ग्राफ विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ है। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अधिकांश मरीज शहरी क्षेत्र से सामने आ रहे हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह घरों व आसपास पानी जमा न होने दें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। सतर्कता ही फिलहाल सबसे बड़ा बचाव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




