ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरशमशान की भूमि में गड्ढा निर्माण को रोकने की मांग

शमशान की भूमि में गड्ढा निर्माण को रोकने की मांग

शमशान की भूमि में गड्ढा निर्माण को रोकने की मांग

शमशान की भूमि में गड्ढा निर्माण को रोकने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरFri, 25 Sep 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सहारनपुर। संवाददाता

शमशान की भूमि में नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे गड्ढे को रोकने की मांग को लेकर कॉलोनी के लोगों ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे क्षेत्रवासियों का कहना था कि मानकमऊ स्थित श्मशान घाट में गंदे पानी को इकट्ठा करने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है जो कि अवैध है। श्मशान घाट में गड्ढा खोदने के बाद क्षेत्र का सारा गंदा पानी वही एकत्र होगा जिससे लोगों की भावनाएं आहत होंगी। क्षेत्र के लोगों का कहना था कि गड्ढे को लेकर कहीं बाहर अधिकारियों के सामने फरियाद कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

मानकमऊ के आसपास नगर निगम की काफी जमीन उपलब्ध है जहां गड्ढा खोदा जा सकता है। लोगों ने मांग की श्मशान घाट की भूमि में गड्ढा खुदाई का काम न किया जाए। इस दौरान शीशराम, अमर सिंह, पाल सिंह, प्रदीप, मुकेश कुमार, राजू, संदीप मेवाराम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें