Demand for Underpass at Bus Stand SDM Inspects for Safety अंडरपास निर्माण को अधिकारियों ने किया निरीक्षण, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDemand for Underpass at Bus Stand SDM Inspects for Safety

अंडरपास निर्माण को अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Saharanpur News - नागल के क्षेत्रवासियों ने बस स्टैंड पर अंडरपास बनाने की मांग की है। एसडीएम देवबंद ने रविवार को निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी के सहायक इंजीनियर को सर्वे रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। इस कट पर सड़क पार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 29 Dec 2024 11:27 PM
share Share
Follow Us on
अंडरपास निर्माण को अधिकारियों ने किया निरीक्षण

नागल। क्षेत्रवासियों द्वारा बस स्टैंड पर लगातार की जा रही अंडरपास बनाए जाने की मांग के चलते रविवार को एसडीएम देवबंद ने टीम के साथ निरीक्षण करते हुए पीडब्ल्यूडी के सहायक इंजीनियर को सर्वे रिपोर्ट उपसा को भेजने के निर्देश दिए। हाईवे अथॉरिटी द्वारा बस स्टैंड पर लोगों को सड़क पार करने को कट बनाया गया है, जिस पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है। सड़क पार करते समय इस कट पर अभी तक काफी लोग जान गंवा चुके हैं। बीते वर्ष अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डाबर के नेतृत्व में व्यापारियों व क्षेत्रवासियों ने हाईवे किनारे धरना दिया था। जिस पर तत्कालीन एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा ने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बाद से व्यापारी व समाजसेवी संगठन लगातार अंडरपास बनाए जाने की मांग करते आ रहे हैं।

रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर बस स्टैंड पहुंचे एसडीएम देवबंद दीपक कुमार ने पीडब्ल्यूडी के सहायक इंजीनियर गोपेश चौधरी को निरीक्षण की रिपोर्ट शीघ्र उपसा को भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ ट्रैफिक शशि प्रकाश शर्मा, सीओ देवबंद रविकांत पाराशर, पीडब्ल्यूडी जेई जितेंद्र सैनी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित तोमर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।