ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरआउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने की नियमितिकरण की मांग

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने की नियमितिकरण की मांग

एसबीडी जिला चिकित्सालय के यूपीएचएसएसपी परियोजना के तहत आउटसोर्सिंग के माध्यम से लगे कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में नियमितिकरण की मांग की...

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने की नियमितिकरण की मांग
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSat, 02 Mar 2019 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

एसबीडी जिला चिकित्सालय के यूपीएचएसएसपी परियोजना के तहत आउटसोर्सिंग के माध्यम से लगे कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में नियमितिकरण की मांग की है।

कर्मचारियों के अनुसार, प्रदेश के 51 जिलों में करीब दो लाख आउटसोर्सिंग कर्मचारी है जिन्हें आउटसोर्स कंपनी ने एक माह का नोटिस देकर टर्मिनेशन लैटर जारी कर दिया है। कहा कि इससे उनमें बेरोजगारी व असुरक्षा का भय व्याप्त है। कहा कि उनका नवीनीकरण नहीं किया गया तो जहां चिकित्सा सेवाएं चरमरा जाएंगी वहीं उनके सामने बेरोजगारी और भूखमरी की समस्या खड़ी हो जाएगी। इन कर्मचारियों में स्टाफ नर्स से लेकर स्टोर कीपर, डाईटीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, क्लर्क, एक्सरे टैकिनशियन, वार्ड ब्वाय आदि शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें