
दो दुकानदारों से साइबर ठगों ने ठगे 40 हजार
संक्षेप: Saharanpur News - साइबर ठग ने मात्र दो घंटे में नगर के दो दुकानदारों को 40 हजार रुपये की ठगी का शिकार बनाया। पहले राजीव त्यागी से 19,800 रुपये और फिर अंकुर कुमार से भी इतनी ही राशि ठगी। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी...
साइबर ठग ने मात्र दो घंटे के भीतर नगर के अलग-अलग स्थानों से कंप्यूटर सेंटर संचालक व मोबाइल दुकान के संचालक को चूना लगाते हुए करीब 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। साइबर ठग ने अपना पहला शिकार सहारनपुर रोड स्थित कंप्यूटर सेंटर संचालक राजीव त्यागी को बनाया। साइबर ठग ने राजीव त्यागी को बातों में उलझाया कि कुछ ही देर में 19 हजार 800 रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। दूसरा शिकार नगर पालिका कार्यालय के बाहर स्थित मोबाइल एंड इलेक्ट्रानिक्स के संचालक अंकुर को बनाया।

जहां इसी अंदाज में अंकुर कुमार से भी 19 हजार 800 रुपये ट्रांसफर करा लिए। मात्र दो घंटे के भीतर एक ही अंदाज में ठगी के दो मामले होने से दुकानदारों में ख़लबली मच गई। पीड़ितों कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




