Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCyber Fraudster Conned Two Shop Owners of 40 000 in Just Two Hours
दो दुकानदारों से साइबर ठगों ने ठगे 40 हजार

दो दुकानदारों से साइबर ठगों ने ठगे 40 हजार

संक्षेप: Saharanpur News - साइबर ठग ने मात्र दो घंटे में नगर के दो दुकानदारों को 40 हजार रुपये की ठगी का शिकार बनाया। पहले राजीव त्यागी से 19,800 रुपये और फिर अंकुर कुमार से भी इतनी ही राशि ठगी। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी...

Wed, 17 Sep 2025 06:05 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुर
share Share
Follow Us on

साइबर ठग ने मात्र दो घंटे के भीतर नगर के अलग-अलग स्थानों से कंप्यूटर सेंटर संचालक व मोबाइल दुकान के संचालक को चूना लगाते हुए करीब 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। साइबर ठग ने अपना पहला शिकार सहारनपुर रोड स्थित कंप्यूटर सेंटर संचालक राजीव त्यागी को बनाया। साइबर ठग ने राजीव त्यागी को बातों में उलझाया कि कुछ ही देर में 19 हजार 800 रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। दूसरा शिकार नगर पालिका कार्यालय के बाहर स्थित मोबाइल एंड इलेक्ट्रानिक्स के संचालक अंकुर को बनाया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जहां इसी अंदाज में अंकुर कुमार से भी 19 हजार 800 रुपये ट्रांसफर करा लिए। मात्र दो घंटे के भीतर एक ही अंदाज में ठगी के दो मामले होने से दुकानदारों में ख़लबली मच गई। पीड़ितों कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।