झांसे में लेकर युवती से बीस हजार की ठगी
Saharanpur News - बड़गांव में साईबर ठगों ने एक युवती से 20,000 रुपये ठग लिए। ठग ने युवती को बताया कि उसके खाते में गलती से 45,000 रुपये ट्रांसफर हो गए हैं और उसे पैसे वापस करने के लिए कहा। युवती ने ठग के बताए नंबर पर...

बड़गांव। थाना बडगांव क्षेत्र में साईबर ठगों ने झासा में लेकर एक युवती से बीस हजार की ठगी कर ली। पीड़िता ने मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव खुदाबक्शपुर माजरा निवासी युवती के मोबाइल पर काल करके कहा कि तुम्हारे खाते में गलती से 45 हजार की रकम ट्रांसफर हो गई है। जिसका आपकों मैसेज भी मिला होगा। कालर ने युवती को मोबाइल नंबर बताकर ऑनलाइन पैसा वापस करने की प्रार्थना की। युवती ने अपने मोबाइल पर 45 हजार रुपये का मैसेज देकर बताए गए नबंर 43 सौ व 15 हजार सात सौ रुपये की दो ट्रांजेक्शन कर बीस हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। खाते का बैलेंस खत्म होने पर युवती को ठगी होने का अहसास हुआ। युवती ने कालर के मोबाइल नंबर पर काल करनी चाही तो वह बंद आया। पीड़िता ने थाने पर मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।