बजाज शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू
सोमवार को बजाज शुगर मिल गांगनोली के नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ विधिवत रुप से हवन पूजन के उपरांत चेन में गन्ना डालकर किया गया। इस दौरान सबसे पहले...

सोमवार को बजाज शुगर मिल गांगनोली के नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ विधिवत रुप से हवन पूजन के उपरांत चेन में गन्ना डालकर किया गया। इस दौरान सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे किसान गांगनोली निवासी मोल्हड सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मिल परिसर में बनाये गये हवन कुंड में पंडित संजीत पांडे ने मिल से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में हवन यज्ञ सम्पन्न कराया। इसके बाद मौजूद अतिथियों व किसानों ने नारियल तोडकर चेन में गन्ना डालकर सामूहिक रूप से नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम, यूनिट हैड हरवीश मलिक, गन्ना महाप्रबंधक अनिल चौहान, एचआर अखिल राठी, मेहकार सिंह, थाना प्रभारी देशराज सिंह, गन्ना विभाग से इंद्रजीत यादव, रीना, रणबीर सिंह, सुदेशपाल, सतेन्द्र वैदिक, चेयरमैन मनोज पुंडीर, रामकुमार चौधरी, कुशलपाल राणा, लोकेश राणा, रालोद नेता अतुल फंदपुरी, सुनील चौधरी, संगीत चौधरी सोनी, विपिन हांडा, सोनू पहांसू आदि रहे।
