नगर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों में धांधली की मंडलायुक्त से शिकायत
Saharanpur News - छुटमलपुर में नवगठित नगर पंचायत के सभासदों ने विकास कार्यों में धांधली के आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त, डीएम और एडीएम प्रशासन को ज्ञापन दिया है। सभासदों ने कहा कि विकास कार्य मानकों के बिना किए जा रहे हैं...

छुटमलपुर बुधवार को नवगठित नगर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों में धांधली को लेकर नगर पंचायत के सभासदों के प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त, डीएम एवं एडीएम प्रशासन को एक ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। सभासदों में रजत राणा, विकास तोमर, ममता शर्मा, डा किरण पाल सिंह, दिलजहां, सुरेशो, रेश्मा, इंतखाब, रमेश डाबर, आशीष धीमान, बानो, आदिल अल्वी, नवाब अंसारी, कारी नौशाद, रिजवान, मंगल गौतम ने मंडलायुक्त को दिए ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा नगर पंचायत में विकास कार्य बिना मानकों के किए जा रहे है। कहा कि नगर पंचायत के धन को बंदरबांट कर धांधली की जा रही है।
उविकास कार्य में हो रही धांधली और बंदरबाट की निष्पक्ष जांच की मांग की। सभासदों ने बताया कि अगर विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच नहीं होती तो जल्द ही नगर पंचायत में धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन किया जाएगा। उधर जब ईओ ने बात करनी चाही तो ईओ ने फोन रिसीव नही किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।