ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरकोरोना से 17 की मौत, 963 नए केस मिले

कोरोना से 17 की मौत, 963 नए केस मिले

कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 17 मौत हुई हैं। जबकि 963 नए केस समाने आए हैं। इतनी बड़ी संख्या में...

कोरोना से 17 की मौत, 963  नए केस मिले
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरThu, 06 May 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 17 मौत हुई हैं। जबकि 963 नए केस समाने आए हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण से मौत होने से स्वास्थ्य विभाग समेत आम लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन को और अधिक सख्त करने के निर्देश दिए हैं।

सहारनपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। बुधवार को कोरोना से 17 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से 14 मौत मेडिकल कॉलेज और तीन मौत निजी अस्पताल में हुई। मरने वालों में छह महिलाएं भी शामिल हैं। कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक मौत का आंकड़ा है। अब तक जिले में 288 मौत हो चुकी है। इसके अतिरिक्त कोरोना के 963 नए केस मिले हैं। जिससे कोरोना का आंकड़ा 21031 हो गया। हालांकि बुधवार को 441 को स्वस्थ हुए हैं। जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 15960 पहुंच गई है। जिससे अब जिले में 5171 एक्टिव केस बचे हैं।

963 नए केस मिल

17 मौत के अतिरिक्त बुधवार को जिले में 963 लोगों की जांच रिपेार्ट में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिससे कोरोना का आंकड़ा 21031 हो गया। हालांकि बुधवार को 441 को स्वस्थ हुए हैं। जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 15960 पहुंच गई है। जिससे अब जिले में 5171 एक्टिव केस बचे हैं।

-गंगदासपुर गांव में फूटा कोरोना बम

जिले के गंगदासपुर में कोरोना बम फूटा। गांव में एक ही दिन में 40 से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिससे पूरे गांव में खलबली मच गई है।

-वर्जन

कोरोना से बुधवार को 17 लोगों की मौत हुई है। जबकि, 963 नए केस मिले हैं। 441 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में अब एक्टिव केस 5171 हो गए हैं।

-डॉ. बीएस सोढ़ी, सीएमओ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें