ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरसांसद के परिजनों के कोरोना जांच को सैंपल लिए गए

सांसद के परिजनों के कोरोना जांच को सैंपल लिए गए

सांसद हाजी फजलुर्रहमान के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद खलबली मची हुई है। सांसद, उनके पुत्र और भतीजे को मेडिकल कालेज में बने कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया...

सांसद के परिजनों के कोरोना जांच को सैंपल लिए गए
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSat, 27 Jun 2020 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

सांसद हाजी फजलुर्रहमान के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद खलबली मची हुई है। सांसद, उनके पुत्र और भतीजे को मेडिकल कालेज में बने कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, परिजनों के भी सैंपल लेकर होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

शुक्रवार को सांसद हाजी फजलुर्रहमान कोरोना पॉजिटिव आए थे। उनके साथ उनके बेटे और भतीजे की जांच रिपोर्ट में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी। सांसद के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों में खलबली मच गई थी। साथ ही उनके करीबियों में भी कोरोना का डर हो गया।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने सांसद के परिजनों को होम क्वारंटाइन करते हुए परिजनों के कोरोना के सैंपल लिए हैं। साथ ही करीबी रहे लोगों से भी कोरोना की जांच कराने को कहा है। उधर, मेडिकल कालेज में भर्ती सांसद ने स्वास्थ्य विभाग की काफी सराहना की है। उन्होंने बेहतर सुविधाओं के लिए धन्यवाद कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें