जिले में अब कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। गुरुवार को कोरोना के नौ नए पॉजिटिव मिले। जबकि सात कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक कोरोना के 10279 केस आ चुके हैं। 10049 स्वस्थ हो गए। सक्रिय केस 230 शेष बचें हैं।
सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि कोरोना संक्रमित आवास विकास, हसनपुर, नकुड़, जिला जेल, ग्रीन पार्क कालोनी, न्यू पटेल नगर के रहने वाले हैं। जिन्हें कोविड अस्पताल व होम आईसोलेट किया गया। वहीं, गुरुवार को कोरोना के सात पॉजिटिव सही हुए हैं। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर घर भेजा गया।
सीएमओ ने बताया कि अब कोरोना के अधिक मरीज नहीं निकल रहे हैं, जहां कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। उन्हें होम आईसोलेट किया जा रहा है। अब पूरी तैयारी वैक्सीन को लेकर चल रही है।
-फैक्ट फाइल
गुरुवार को आए कोरोना पॉजिटिव---नौ
अब तक पॉजिटिव-------------10279
डिस्चार्ज किए मरीज-------------सात
अब तक स्वस्थ हुए------------10049
एक्टिव केस-------------------230
कोरोना से अब तक मौत----------134
वर्जन
जिले में गुरुवार को कोरोना के नौ नए केस मिले हैं। जबकि सात मरीजों को सही होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक कोरोना से 134 मौत हुई हैं।
-डॉ. बीएस सोढ़ी, सीएमओ