मौलाना सलमान के निधन पर शोकसभा का आयोजन
इस्लामिक विद्वान मौलाना सलमान के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया।

इस्लामिक विद्वान मौलाना सलमान के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। मगफिरत के लिए दुआएं मांगी गई।
पठेड़ में स्थित जामिया जियाउल उलूम खानकाह मे आयोजित शोकसभा को सम्बोधित करते हुए मदरसा के प्रबंधक सूफी मुईनुद्दीन ने कहा कि मौलाना सलमान पूरी मुल्क में इल्म की रोशनी फैलाने वालों में शुमार किए जाते रहेंगे और उन्हें हमेशा याद जायेगा। उन्होंने कहा कि हजरत मौलाना सलमान मरहूम क़ौम की तालीम के लिए बेहद फिक्रमंद रहा करते थे।
वह दीन और दुनिया की तालीम के लिए क़ौम को बेदार करते रहे। उनकी मेहनत कामयाब भी हुई है। उनका अचानक दुनिया से चले जाना हमारे लिए बड़े दुख का सबब है। इस दौरान मौलाना सादिक, शजउद्दीन, मौ. उमर, अम्मार, अनस आदि उपस्थित रहे।
