मतदाता सूची में एक ही नाम कई बार होने और गडबडी होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने एसडीएम सदर को शिकायत की है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने बीडीओ को मतदाता सूची की जांच कराने के निर्दश् जारी कर दिए है।
बलिखेडी ब्लॉक के घोघरेकी के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में एक ही नाम कई बार दर्ज है। ग्रामीणों का कहना है कि मतदाता सूची में तब्बसुम पुत्री गुलजार उम्र 26 वर्ष दर्ज है। जो मतदाता सूची में कई बार दर्ज हे। एक ही व्यक्ति का नाम एक से अधिक बार किया जाला अपराधिक कार्य है।
ऐसे कई नाम है जो मतदाता सूची में कई बार दर्ज है। सरकारी कर्मचारियों द्वारा षडयंत्र कर मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई। ग्रामीणों ने मांग कि मामले की जांच कराकर मतदाता सूची को सही कराया जाए। मामले मे एसडीएम सदर ने बीडीओ बलियाखेड़ी को मामले की जांच सौप दी है। एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।