नगरायुक्त ने छठ पूजा की तैयारियों के लिए घाटों का किया निरीक्षण
Saharanpur News - नगरायुक्त शिपू गिरि ने छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न घाटों का दौरा कर सफाई और रंगाई-पुताई के निर्देश दिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर तैयारियों को...

नगरायुक्त शिपू गिरि ने बुधवार को निगम अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आयोजकों से विचार-विमर्श कर तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। नगरायुक्त शिपू गिरि अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव, मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह व जेडएसओ राजीव चौधरी के साथ गंगोह रोड स्थित बड़ी नहर छठ पूजा घाट पहुंचे। उन्होंने नहर और आसपास की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई कराने का निर्देश दिया और तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने पर जोर दिया।
इसके अलावा, नगरायुक्त ने महाड़ी स्थित स्वच्छ कुण्ड और बाबा लालदास बाड़ा घाट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल महासभा के पदाधिकारियों के सुझाव लेकर छठ पूजा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए। दशहरा, गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती को ध्यान में रखते हुए नगरायुक्त ने विभिन्न मार्गों और क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई कराने के निर्देश भी दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




