बेसिक स्कूल में रीडिंग लाइब्रेरी भा रही बच्चों को
प्राथमिक विद्यालय खजूरहेड़ी-दौलतखेड़ी की प्रधानाध्यापिका ने नई पहल की है। उन्होंने स्कूल में बच्चों के लिए रीडिंग लाइब्रेरी बनाई, जिसमें बच्चों को...

प्राथमिक विद्यालय खजूरहेड़ी-दौलतखेड़ी की प्रधानाध्यापिका ने नई पहल की है। उन्होंने स्कूल में बच्चों के लिए रीडिंग लाइब्रेरी बनाई, जिसमें बच्चों को पढ़ाने वाली किताबें उपलब्ध रहेगी। साथ ही बच्चों को रीडिंग लाइब्रेरी खूब भा रही है।
शासन की ओर से बाल केंद्रित पुस्तकें खरीदने के लिए पांच हजार रुपये प्रति विद्यालय को भेजे गए है। जिसमें प्रत्येक विद्यालय में रीडिंग लाइब्रेरी बनवाना है। जिले के नकुड़ ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय खजूरहेड़ी-दौलतखेड़ी की प्रधानाध्यापिका जैनब जुबैरी ने नवाचार कर नई पहल की है। उन्होंने बच्चों के लिए रीडिंग लाइब्रेरी को बेहद आकर्षक बनाया है, जिसकी सराहना परिषदीय विद्यालयों में हो रही है। साथ ही साथ स्कूल पहुंचने वाले अभिभावक भी रीडिंग लाइब्रेरी की तारीफ कर रहे।
प्रधानाध्यापिका जैनब जुबैर ने बताया कि वह हमेशा स्कूली बच्चों के लिए कुछ नया करने का सोचती हैं। जिस काम को मेहनत लगन और ईमानदारी से किया जाता है वह लोगों में नई ऊर्जा लाता है। रीडिंग लाइब्रेरी को देखकर बच्चे काफी खुश है।
