ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरमंडी में खोली गई सस्ते आलू प्याज की दुकान

मंडी में खोली गई सस्ते आलू प्याज की दुकान

कृषि अनाज मंडी में सस्ते आलू प्याज का स्टॉल खोला गया हैं। आलू प्याज के बढ़ते दामों के चलते मंडी समिति ने फ्रूट एंड वेजिटेबल कमीशन एजेंट एसोसिएशन के...

मंडी में खोली गई सस्ते आलू प्याज की दुकान
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरMon, 02 Nov 2020 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

सहारनपुर। संवाददाता

कृषि अनाज मंडी में सस्ते आलू प्याज का स्टॉल खोला गया हैं। आलू प्याज के बढ़ते दामों के चलते मंडी समिति ने फ्रूट एंड वेजिटेबल कमीशन एजेंट एसोसिएशन के सहयोग से सस्ती दर की दुकान संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत आलू 32 रुपये तथा प्याज 35 रुपये किलो के थोक भाव पर बेची जा रही हैं।

मंडी सचिव अशोक गुप्ता ने बताया कि उपनिदेशक मंडी रिंकी जायसवाल के निर्देशों पर फ्रूट वेजिटेबल एसोसिएशन के सहयोग से आमजन को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सस्ती दरों पर आलू-प्याज मुहैया कराई जा रही हैं। कहा कि प्रत्येक ग्राहक को अधिकतम 2-2 किलो आलू व प्याज दिया जा रहा हैं। कहा स्टॉल का मकसद लोगो को सस्ती आलू प्याज मुहैया कराना हैं। खास हैं कि बाजार में आलू 50-60 रुपये व प्याज 60-70 रुपये किलो तक बिक रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें