ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरपूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। 32 लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने हाजी इकबाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसके साथ...

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSat, 21 Jan 2023 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। 32 लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने हाजी इकबाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसके साथ ही कई अन्य मामलों में भी आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी में है।

पुलिस के मुताबिक, जून 2022 में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनके परिजनों के खिलाफ मिर्जापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। एक ठेकेदार का आरोप था कि हाजी इकबाल ने उनके 32 लाख रुपये नहीं दिए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी। इस मामले में 11 जनवरी को पुलिस ने पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ कुर्की की भी कार्रवाई की थी। उधर, पूर्व एमएलसी ने मुकदमे को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन, इसी बीच पुलिस ने इस मुकदमे में चार्जशीट दाखिल कर दी। एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि हाजी इकबाल के खिलाफ अमानत में खयानत क मामले में आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल किया जा चुका है।

---

जल्द ही अन्य मुकदमों में भी दाखिल होगा आरोपपत्र

पुलिस के मुताबिक, पूर्व एमएलसी के खिलाफ मुकदमों की तफ्तीश तेजी से पूरी की जा रही है। हाल ही में एक अन्य मुकदमे में कुर्की की कार्रवाई हुई थी। इस मामले में भी जल्द ही आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े