पीईटी परीक्षा: रेलवे स्टेशन पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़
Saharanpur News - शनिवार को सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे। भीड़ के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जबकि रेलवे ने सहूलियत के लिए केवल...

शनिवार को सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से परीक्षार्थी बड़ी संख्या में सहारनपुर पहुंचे, जिसके चलते स्टेशन परिसर पर सुबह से ही असामान्य भीड़ देखने को मिली। पूछताछ केंद्र और टिकट घर के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। हालांकि परीक्षार्थियों को सहूलियत देने के लिए रेलवे की ओर से सहारनपुर-गाजियाबाद स्पेशल एक्जाम ट्रेन 04494 चलाई गई थी लेकिन यह ट्रेन परीक्षार्थियों की संख्या के मुकाबले बेहद नाकाफी साबित हुई। ट्रेन में चढ़ने के लिए छात्रों को धक्का-मुक्की और परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्टेशन पर इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों का कहना था कि इस भीड़ को देखते हुए रेलवे को अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलानी चाहिए थीं, ताकि हजारों छात्रों को राहत मिल पाती। कई ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी यमुना नदी में उफान और पंजाब के कई हिस्सों में आई बाढ़ के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को दिल्ली रुट पर जाने वाले कई ट्रेन रद्द रही। जिससे यात्रियों की परेशानी में इजाफा हुआ। परेशान यात्री वैकल्पिक साधनों की तलाश में देखे गए। रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर, 14522 अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस, 14682 जालंधर-दिल्ली एक्सप्रेस और 74021 दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों के न चलने से विशेषकर दिल्ली रूट पर सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। स्टेशन अधिकारियों का कहना है कि मौसम और परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लिया गया है। स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनों का संचालन पुनः बहाल किया जाएगा। तब तक यात्रियों को सफर के लिए अपडेट लेते रहने की सलाह दी गई है। तकनीकी खराबी के चलते सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही जनसेवा एक्सप्रेस अमृतसर-पूर्णिया जनसेवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14618) शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण करीब 55 मिनट देरी से रवाना हुई। ट्रेन दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी और निर्धारित समयानुसार इसे 12 बजकर 50 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर चार से रवाना होना था। लेकिन अचानक आई तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन प्लेटफार्म पर ही खड़ी रही। रेलवे स्टाफ ने मरम्मत कार्य किया, जिसके बाद ट्रेन को दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर सहारनपुर से आगे के लिए रवाना किया जा सका। इस देरी से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




