ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरबिना मास्क लगाए घूम रहे वाहन चालकों और ग्राहकों के काटे चालान

बिना मास्क लगाए घूम रहे वाहन चालकों और ग्राहकों के काटे चालान

नगर में कोरोना संक्रमितों की एकाएक बढ़ती संख्या के चलते प्रशासन ने गुरुवार को बाजारों में बढ़ती भीड़ के बीच प्रमुख बाजारों का निरीक्षण...

बिना मास्क लगाए घूम रहे वाहन चालकों और ग्राहकों के काटे चालान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरThu, 23 Jul 2020 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में कोरोना संक्रमितों की एकाएक बढ़ती संख्या के चलते प्रशासन ने गुरुवार को बाजारों में बढ़ती भीड़ के बीच प्रमुख बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिना मास्क लगाए सड़कों पर उतरें लोगों के जहां चालान काटे गए वहीं एक दर्जन से अधिक बाइक चालको के भी चालाना काट कर उन्हें सीज कर दिया गया।

गुरुवार को निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर के मीना बाजार, मेन बाजार, हनुमान चौक और तहसील कार्यालय के क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क लगाई घूम रहे लोगों के चालान काटे। जबकि एक दर्जन से बाइक सीज कर दी गई। पुलिस के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।

पुलिस ने बाजार में व्यापारियों और ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बाजार खुलने की शर्तो का उल्लंघन किया गया तो मजबूरन गंभीर कार्रवाई को मजबुर होना पड़ेगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े