
अनाज मंडी में चोरों पर रहेगी अब सीसीटीवी की पैनी निगाह
संक्षेप: Saharanpur News - एक किसान के धान की चोरी की घटना ने मंडी सचिव को सतर्क किया है। मंडी में मुनीम और पल्लेदारों की मिलीभगत से चोरी हुई थी। व्यापारियों की पंचायत ने पल्लेदारों का बहिष्कार किया। अब, मंडी सचिव ने प्लेटी...
अनाज मंडी में मुनीम व पल्लेदारों की मिलीभगत से हुई किसान के धान चोरी की घटना से मंडी सचिव ने सबक लिया है। जिसके चलते व्यापारियों के सुझाव पर अनाज उतारने के प्लेटी स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्णय लिया है। ज्ञातव्य हो पांच रोज पहले मुनीम व कुछ पल्लेदारों ने एक दुकान पर किसान की धान की ढेरी से पांच कुंतल धान चोरी कर बेच दिया था। जिसपर मंडी परिसर में हुई व्यापारियों की पंचायत ने पल्लेदारों व मुनीम का बहिष्कार कर मंडी से निष्कासित कर दिया था। इसी क्रम में अब व्यापारी नेताओं मोल्लहड़ मल गर्ग, कल्याण दत्त शर्मा, प्रदीप सैनी व शक्ति सिंह आदि ने मंडी सचिव कुलदीप सिंह से मिलकर मंडी समिति से प्लेटी स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की थी।

कैमरे लगने पर किसानों की आवक कैमरें की नजर में रहेगी। किसानों सिताब सिंह, नारायण सिंह, सजिन्द्र चौधरी, रविंद्र कुमार, रमेश आदि ने मंडी व्यापारियों के सुझाव का स्वागत किया है। मंडी सचिव कुलदीप सिंह ने भी अतिशीघ्र प्लेटी स्थल पर कैमरे लगाने का भरोसा दिलाया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




