ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरजिलेभर में आकाशीय बिजली का कहर, जान-माल का नुकसान

जिलेभर में आकाशीय बिजली का कहर, जान-माल का नुकसान

आकाशीय बिजली बुधवार को जिलेभर में कहर बनकर गिरी। जिले में चार की मौत के साथ माल का भी काफी नुकसान...

आकाशीय बिजली बुधवार को जिलेभर में कहर बनकर गिरी। जिले में चार की मौत के साथ माल का भी काफी नुकसान...
1/ 3आकाशीय बिजली बुधवार को जिलेभर में कहर बनकर गिरी। जिले में चार की मौत के साथ माल का भी काफी नुकसान...
आकाशीय बिजली बुधवार को जिलेभर में कहर बनकर गिरी। जिले में चार की मौत के साथ माल का भी काफी नुकसान...
2/ 3आकाशीय बिजली बुधवार को जिलेभर में कहर बनकर गिरी। जिले में चार की मौत के साथ माल का भी काफी नुकसान...
आकाशीय बिजली बुधवार को जिलेभर में कहर बनकर गिरी। जिले में चार की मौत के साथ माल का भी काफी नुकसान...
3/ 3आकाशीय बिजली बुधवार को जिलेभर में कहर बनकर गिरी। जिले में चार की मौत के साथ माल का भी काफी नुकसान...
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरWed, 21 Mar 2018 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

आकाशीय बिजली बुधवार को जिलेभर में कहर बनकर गिरी। जिले में चार की मौत के साथ माल का भी काफी नुकसान हुआ। आकाशीय बिजली ने बड़गांव के गांव शिमलाना में मजदूर की जान ले ली। वहीं नानौता, रामपुर मनिहारान, चिलकाना-पठेड़ व बेहट में बिजली उपकरण फुंकने के साथ मंदिरों व घरों की दीवारों में दरार पड़ गई। प्राकृतिक आपदा से लोगों के दिलों में डर बैठा दिया है।

बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव शिमलाना निवासी ईसम सिंह पुत्र रतनसिंह के यहां खेतों में खड़े पोपलर के पेड़ काटने के लिए कुछ मजदूर आये हुए थे। बुधवार की सुबह जब मजदूर खेतों में पेड़ काटने गये और पेड़ कटाई करते समय करीब सवा नौ बजे अचानक तेज तड़तड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली मजदूर संजीव पर गिर गई। साथी घायल को उठाकर निजी चिकित्सक के पास लेकर गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। रामपुर मनिहारान के मोहल्ला कायस्तान में सुरेश सैनी के मकान की छत पर आकाशीय बिजली गिरकर उठ गयी और छत पर लगी डिश ऐटीना की तार अपने साथ ले गयी। आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत का लेंटर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा मोहल्लेवासियों के आधा दर्जन से अधिक इंनर्वटर व अन्य विद्युत उपकरण फुंक गये। आकाशीय बिजली गिरकर उठने से लोग दहशत में आ गए। चिलकाना के गांव अहाड़ी में सुबह के समय तेज गड़गड़ाहट के साथ गांव स्थित रविदास मंन्दिर पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे मंन्दिर की गुम्बद क्षतिग्रस्त हो गयी। वही पास से गुजर रही बिजला की तारो मे हाई वोलटेज कंरट दौड़ने से ग्रामीणों के उपकरण फुंक गये। आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। बुधवार की सुबह तेज बारिश से नानौता के गांव ठस्का में ग्रामीण अपने मकानों में दुबके बैठे थे। अचानक जितेन्द्र पुत्र जगदीश के मकान की छत पर बनी रेलिंग के पिलर पर तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी। अचानक हुए तेज धमाके के चलते ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। जिससे उसके मकान की फिटिंग, पखें, फ्रिज, 5 किलोवाट का वोल्टेज, इनवर्टर तथा सबमर्सिबल के फुंकने से लाखों रुपयों का नुकसान हो गया है। वहीं पडोसी अनीस, आबिद, गुल्लू तथा हाजरी नाजर के मकानों के इनवर्टर, दूध नापने का कांटा आदि सहित अन्य विद्युत उपकरण फुंकने से हजारों का नुकसान हो गया है। जितेन्द्र के भतीजे अजीत के अनुसार पूर्व में भी उनके मकान पर तीन बार बिजली गिरने के चलते उन्होनें मौसम खराब होता देख बिजली की मेन लाइन, सौर उर्जा तथा इनवर्टर बन्द कर पूरे घर की बिजली बन्द कर दी थी। इसके बावजूद बिजली का वेग अत्यधिक होने के चलते इतना नुकसान हो गया। चार बार बिजली गिरने से पीड़ित सहित ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। बेहट में दस बजे तेज कड़क के साथ आकाशीय बिजली ने टेलीफोन केंद्र प्रांगण में लगे बीएसएनएल के टावर को निशाना बनाया। जिससे एक्सचेंज के उपकरण फुंक गए और क्षेत्र में टेलीफोन एवं इंटरनेट व्यवस्था बाधित हो गई। इसके अलावा आस पास के दर्जनों दुकानदारों की दुकानों में रखे लाखों रूपए की कीमत के विद्युत उपकरण भी जलकर नष्ट हो गए। दूसरी ओर आकाशीय बिजली की तेज कड़क से फल पट्टी क्षेत्र में आम के बागातों में आए बोर को भी भारी नुकसान पहुंचा है। जिससें बाग मालिकों व आम के कारोबारियों को घाटे की आशंका बन जाने से उनके चेहरों से मायूसी झलक उठी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें