Bull Dies After Electric Line Incident Protesters Block Delhi-Yamunotri Highway करंट से बैल की मौत पर हंगामा-जाम, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsBull Dies After Electric Line Incident Protesters Block Delhi-Yamunotri Highway

करंट से बैल की मौत पर हंगामा-जाम

Saharanpur News - गांव नंदपुर के पास 11 हजार की बिजली लाइन की चपेट में आने से एक बैल की मौत हो गई। इससे गुस्साए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर जाम लगा दिया। बाद में एसडीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 1 Oct 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
करंट से बैल की मौत पर हंगामा-जाम

बुधवार को गांव नंदपुर के पास खेत के बीच से गुजर रही 11 हजार की लाइन की चपेट में आने से बैल की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद भी बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसको लेकर गुसाए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। बाद में मौके पर पहुंची एसडीएम के आश्वासन पर कार्यकर्ताओं ने जाम को खोल दिया। दिल्ली-यमनोत्री हाईवे स्थित गांव नंदपुर के पास खेत में 11 हजार की लाइन के तार नीचे लटके है। जिनकी चपेट में आने से एक बैल की मौके पर मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विकास सैनी, जिला महामंत्री अजय सैनी, पंकज लोधी, मोहर सिंह, बॉबी, सोनू, शिवम आदि कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी के मौके पर न आने पर गुस्साये कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर जेसीबी मशीन में मृतक बैल को रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर मौके पर पहुंचे। लेकिन कार्यकर्ता एसडीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। सूचना पर एसडीएम डॉ. पूर्वा, सीओ अशोक सिसोदिया, तहसीलदार संजीव कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण सैनी, अनिरुद्ध सैनी ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया। एसडीएम के पहुंचने के बाद विद्युत विभाग के जेई मौके पर पहुंचे। बिजली के तारों को ठीक करने के एसडीएम के आश्वासन पर कार्यकर्ताओं ने जाम खोल दिया। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर करीब 40 मिनट तक जाम लगने के कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइने लग गई। जिससे लोगों को बड़ी समस्याओं से जूझना पड़ा। साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।