बसपा अपने मिशन से भटक गई: माजिद अली
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति माजिद अली ने कहा कि बसपा अपने मिशन से भटक गई है, जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी चाहते हैं। सरकार बनाने से...

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति माजिद अली ने कहा कि बसपा अपने मिशन से भटक गई है, जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी चाहते हैं। सरकार बनाने से ज्यादा अपने आप को सुरक्षित रखने की चिंता है।
आजाद समाज पार्टी की सदस्यता के बाद माजिद अली ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सभी दबे कुचले लोगों की आवाज सदा कांशीराम उठाते रहे हैं, लेकिन अब बसपा पार्टी की विचारधारा बिल्कुल अलग है। अगर कोई जुल्म ज्यादती होती है तो आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर सबसे पहले उसके लिए इंसाफ की आवाज उठाते हैं। इसी विचारधारा से प्रेरित होकर आजाद समाज पार्टी के साथ जुड़े हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख इमरान ने कहा है कि गांव दर गांव जाकर आजाद समाज पार्टी को मजबूत करेंगे। इस दौरान मीडिया प्रभारी टिंकू कपिल मंडल प्रभारी राकेश मौर्य, मंडल उपाध्यक्ष महताब अली, प्रतिनिधि काशी मौर्य, जिला अध्यक्ष करणवीर सिह, जिला प्रभारी इजहार बबलू, कलीम अहमद आदि मौजूद रहे।
