दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन कर खोला व्रत
देवबंद। छात्रों के भीतर छुपी प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से मेपल्स एकेडमी में पांच दिवसीय मनोदर्पण श्रृंखला एवं हब ऑफ लर्निंग कार्यक्रम का...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSun, 22 Oct 2023 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें
देवबंद। छात्रों के भीतर छुपी प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से मेपल्स एकेडमी में पांच दिवसीय मनोदर्पण श्रृंखला एवं हब ऑफ लर्निंग कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया।
मनोदर्पण श्रृंखला में छात्रों ने मेहंदी, ड्राइंग, ज्वेलरी मेकिंग, रंगोली, कविता पाठ, क्ले मॉडल, फेस पेंटिंग, कैलीग्राफी आदि गतिविधियों में उत्साह से भाग लिया। हब ऑफ लर्निंग कार्यक्रम में दूसरें स्कूलों से आए छात्रों ने भी प्रतिभाग करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डा. चित्रा जोशी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई दी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
