छुटमलपुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा किसान आंदोलन के दौरान ब्राह्मण समाज पर की गई कथित टिप्पणी से आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोगों ने राकेश टिकैत के पुतले को आग के हवाले किया। सोमवार सुबह राजीव पराशर, ब्राह्मण सभा के नगराध्यक्ष मांगेराम शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद भारद्वाज एवं राष्ट्रीय परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष दिनेश भारद्वाज की अगुवाई में ब्राह्मण समाज के लोग नारेबाजी करते हुए छुटमलपुर के घास मंडी तिराहे पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने अपने साथ लाए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतले का दहन कर दिया। इस मौके पर अभिषेक पंडित, प्रदीप शर्मा, जितेंद्र त्यागी, दिनेश भारद्वाज ने रिपोर्ट दर्ज कर राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान गणेश दत्त शर्मा, नीटू पंडित, धर्मेंद्र शर्मा, राहुल त्यागी, मलय शर्मा, गौरव शर्मा एडवोकेट, तुषार शांडिल्य, दिनेश शर्मा शेरपुर, रजत सैनी, मुकेश शांडिल्य, रजत शांडिल्य, मोनू शर्मा मंडावर, नितीश पंडित आदि रहे।
अगली स्टोरी