ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरअंबेहटा चांद में किया पेयजल योजना का भूमिपूजन

अंबेहटा चांद में किया पेयजल योजना का भूमिपूजन

रामपुर मनिहारान के अंबेहटा चांद गांव में विधायक देवेंद्र निम ने भूमिपूजन कर, पेयजल योजना का शुभारंभ...

अंबेहटा चांद में किया पेयजल योजना का भूमिपूजन
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरThu, 03 Sep 2020 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर मनिहारान के अंबेहटा चांद गांव में विधायक देवेंद्र निम ने भूमिपूजन कर, पेयजल योजना का शुभारंभ किया। 307 लाख रुपये की इस परियोजना से गांव के 1429 घरों को साफ पेयजल मिलने का काम सकेगा।

एक्सईएन जल निगम राजेंद्र सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन (हर घर जल) के तहत अंबेहटा चांद गांव में 307 लाख की लागत से 4 लाख लीटर क्षमता की पेयजल योजना का निर्माण हो रहा हैं। बुधवार शाम क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने भूमि पूजन करते हुए योजना का शुभारंभ किया।

सिंह के अनुसार, नई पेयजल योजना से 1429 घरों को साफ पेयजल मिलने का काम होगा और गंदे प्रदूषित पानी पीने से मुक्ति मिल सकेगी। जल निगम एक्सईएन ने बताया कि मार्च 2021 तक योजना पूरी कर ली जाएगी। विनोद पंवार, नरेंद्र सिंह, रतन सिंह आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें