ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरकन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में दी गईं बेबी किट

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में दी गईं बेबी किट

मिशन शक्ति अभियान के तहत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 'मुबारक हो बेटी हुई है' विषय पर विचार रख़े गए और नवजात बेटियों की...

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में दी गईं बेबी किट
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 23 Feb 2021 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

मिशन शक्ति अभियान के तहत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 'मुबारक हो बेटी हुई है' विषय पर विचार रख़े गए और नवजात बेटियों की माताओं को बेबी किट देकर सम्मानित किया गया।

सोमवार को हकीकत नगर स्थित आंगनवाडी केंद्र पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह व जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी ने किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बालिकाओं के स्वस्थ रहने के प्रति उनकी माताओं को जागरूक रहने, नियमानुसार टीकाकरण कराने की अपील की। उन्होंने बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।

आशा त्रिपाठी ने पूरक आहार, टीकाकरण, ख़ान पान आदि जानकारी दी। बाल विकास परियोजना अधिकारी डा. अनिता सोनकर ने नवजात बच्चों को स्तनपान कराने के फायदों के बारे मे बताया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढाओं की शपथ दिलाई गई। साथ ही नवजात बेटियों की माताओं को बेबी किट, बधाई पत्र व बेटियों की पहचान के लिए नेम प्लेट देकर सम्मानित किया गया। नेहा शर्मा, रूपा हरित, अलका, विनिता, कविता, अरूणा चौधरी, रोबिन सैनी आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें