घर के बाहर खेल रही मासूम के अपहरण का प्रयास, एक दबोचा
घर के बाहर खेल रही पांच साल की मासूम बच्ची के अपहरण का प्रयास किया गया। एक युवक बच्ची का मुंह बंद कर पास में ही गन्ने के खेत में ले जा रहा था। उसी...

बड़गांव। घर के बाहर खेल रही पांच साल की मासूम बच्ची के अपहरण का प्रयास किया गया। एक युवक बच्ची का मुंह बंद कर पास में ही गन्ने के खेत में ले जा रहा था। उसी समय बच्ची के मामा ने देख लिया और शोर मचा दिया। ग्रामीणों ने तुरंत की गन्ने के खेत से आरोपी को दबोच लिया और बच्ची को सकुशल बरामद किया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।
वारदात थाना बड़गांव क्षेत्र के शब्बीरपुर गांव की है। गांव निवासी नजीर की पांच साल की भांजी घर के बाहर खेल रही है। दोपहर करीब एक बजे एक युवक बच्ची को गन्ने के खेत में खींचकर ले गया। उसी समय बच्ची ने शोर मचा दिया तो पास में ही मौजूद नजीर ने युवक को देख लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने गन्ने के खेत की घेराबंदी का आरोपी को दबोच लिया और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। आरोपी ने खुद को मिथुन पुत्र देव ऋषि निवासी धुर्व जिला माहीपुरा बिहार बताया। साथ ही बताया कि एक बाबा के कहने पर बच्ची को अगवा किया गया था। अभी क्षेत्र में उसके साथ के तीन लोग और सक्रिय हैं।
इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि बच्ची को गन्ने के खेत में खींचने का मामला सामने आया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
सहारनपुर में सक्रिय है बच्चा चोर गैंग
-पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया, तीन सदस्य भी क्षेत्र में सक्रिय
सहारनपुर। संवाददाता
सहारनपुर जिले में बच्चों का अपहरण करने वाला गैंग सक्रिय है। शब्बीरपुर से पकड़े गए युवक से पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि गैंग के तीन अन्य सदस्य भी क्षेत्र में सक्रिय हैं।
शब्बीरपुर में बच्ची का अपहरण का प्रयास करते पकड़े गए युवक से पूछताछ की गई। पूछताछ में युवक ने बताया कि गैंग के तीन सदस्य अभी क्षेत्र में सक्रिय हैं। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है। इसके साथ पकड़े गए युवक से भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
पहले भी पकड़ा जा चुका है गैंग
सहारनपुर में बच्चा चोरी करने वाला गैंग पहले भी पकड़ा जा चुका है। जुलाई 2018 में सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र से बच्चा चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा था। ढमोला गांव से एक बच्चे को चोरी किया गया था। पुलिस ने गैंग लीडर समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
