पांच दिन बाद भी मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं
Saharanpur News - नकुड़ में एक पीड़ित ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। 14 दिसंबर को न्यायालय में वाद चलने के कारण रंजिश के चलते पीड़ित और उनकी पत्नी पर हमला किया गया था। 22 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराने के...

नकुड़। मारपीट में रिपोर्ट दर्ज होने के पांच दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नही आ सके है। पीड़ित ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। शुक्रवार को गांव मलकपुर निवासी अनिल पुत्र शुग्गन ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के साथ न्यायालय में वाद चलने के कारण रंजिशन बीते 14 दिसंबर को जब वह अपनी पत्नी के साथ घेर में काम कर रहा था तभी उन पर विपक्षी लोगों ने लाठी, डंडों व लोहे की बारी से हमला कर दिया था। हमले में वह और उनकी पत्नी गंभीर घायल हो गई थी। पीड़ित ने बीते 22 दिसंबर को कोतवाली में तहरीर देकर दो महिलाओं सहित चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। उधर, कोतवाल अविनाश गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कार्रवाई जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।