ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरसिंचाई विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ‌्तार

सिंचाई विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ‌्तार

सिंचाई विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया...

सिंचाई विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ‌्तार
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरSat, 19 May 2018 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

सिंचाई विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक ने सिंचाई विभाग में फिल्ड ऑफिसर की नौकरी देने के नाम पर तीन दर्जन से अधिक युवकों के साथ ठगी की थी। करीब दो वर्ष पहले सहारनपुर में सिंचाई विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ था। जिसमें थाना रामपुर मनिहारन क्षेत्र के गांव सहजवा निवासी सुधीर कुमार पुत्र सुखपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सुधीर कुमार पर आरोप थे कि उसने केंद्रीय तजल संसाधन मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 30-40 युवकों के साथ ठगी की थी। यही नहीं आरोपी ने युवकों को फिल्ड इंस्पेक्टर के फर्जी आईकार्ड तक तैयार कराकर दिये थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही सुधीर कुमार फरार चल रहा था। शनिवार को थाना कुतुबशेर पुलिस ने सुधीर को थाना जिरकपुर मोहाली से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें